रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी के नीचे गडके झील पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों को अपराधियों ने बंदूक दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर रामगढ़ निवासी शुभम यादव ने रामगढ़ थाने में सूचना दर्ज कराई है. उसने बताया कि गुरुवार को वह दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से घूमने निकला था. जब वे चुटूपालू घाटी के गडके झील के पास पहुंचे तो वहां पहले से 10-15 लड़के मोटरसाइकिल से घूमने के लिए आए हुए थे. इस दौरान वहां एक व्यक्ति आया और उसने उन्हे वहां बम होने की सूचना दी. साथ ही उन लोगों को मोटरसाइकिल को साइड में करने की बात भी कही. उसकी बात में आकर वहां मौजूद सभी लोग मोटरसाइकिल से घाटी से और नीचे चले गए. नीचे जाते ही उस व्यक्ति लोगों को धमकाते हुए कहा कि वह उग्रवादी संगठन से ताल्लुकात रखता है. साथ ही कहा कि उसके 50 से 60 साथी वहां पर आने वाले हैं. यदि किसी ने भी हल्ला किया तो उसकी खैर नहीं. इसके बाद उसने सभी को अलग-अलग दिशा में बारी-बारी से जाने को कहा.
पुलिस के पास है कुछ अपराधियों की तस्वीरें
इसी दौरान उसने हथियार के भय दिखाकर सभी लड़कों से मोबाइल छिन लिया. साथ ही पूरे रास्ते वह सभी को डराते हुए यह बोलता गया कि तुम लोग गन लोड करके रखो. बाद में वह व्यक्ति वहां से निकल गया. वहीं झील के पास पिकनिक मना रहे लोग एक दूसरे का वीडियो भी बना रहे थे. इसी दौरान अपराधियों का तांडव भी उन लोगों के कमरे में कैद हो गया. कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और अपराधियों की तस्वीर अपने कमरे में कैद कर ली. साथ ही उसे मोबाइल को ऑफ कर छुपा दिया ताकि अपराधी उसे लूट नहीं पाए. बताया जा रहा है कि पुलिस के पास कुछ अपराधियों की तस्वीरें हैं, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. इस प्रकरण में रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के पास अपराधियों की तस्वीरें हैं. साथ ही उस इलाके में नागरिकों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सारे अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
ये भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामले में ईडी ने प्रीति कुमार को भेजा समन, 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.