Jamtara (Rajiv Jha) : डाबर गांव की 10 साल की बच्ची का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया। इल्जाम है कि गांव के ही एक लड़के ने इस महापाप को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही नाला पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल डाबर के भदरबुड़ी डंगाल (जंगल) पर पहुंच गई। बच्ची की मृत शरीर को बरामद किया। घटनास्थल से कुरकुरे सहित अन्य सामग्री पुलिस ने जब्त की है। बताया जाता है कि 10 वर्षीय बच्ची बीते शनिवार से ही लापता थी। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई, तत्पश्चात नाला थाना में आवेदन दिया गया। मालूम हो कि मृत्तिका के पिता मुकेश राउत, मां मुनि राउत के लिखित बयान के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं नामजद आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस छापेमारी कर रही है। परिजन जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। SDPO मनोज कुमार महतो, नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा, एसआई हेमकांत ठाकुर ने पुलिस बल के साथ पूरे गांव का मुआयना किया। इसके अलावे पुलिस द्वारा संदिग्ध आरोपी के परिजन व अन्य लोगों से भी गहनता से पूछताछ कर रही है। फिलहाल नामजद आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। बताया जाता है कि मृत नाबालिक बच्ची जीवनपुर स्कूल के तीसरी कक्षा में पढ़ रही थी। मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेन राउत, युवा सैनिक संघ के महासचिव राजु दास सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Also Read : युवाओं और समाजसेवियों ने थामा AJSU का दामन, नये जिला प्रभारी भी नियुक्त
Also Read : नो एंट्री में घुसे तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा, बेटी की हालत गंभीर
Also Read : अमन श्रीवास्तव गिरोह के लिए मीटिंग अरेंज करने वाला अशरफ अरेस्ट
Also Read : चोरी की स्कूटी खोजी पुलिस तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा… जानिये
Also Read : चाईबासा के इस जंगल में मिला शक्तिशाली IED बम, किया गया डिफ्यूज