पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के वकील रहे दिवंगत चितरंजन सिन्हा के फ्लैट में चोरी हो गई है. काफी दिनों से फ्लैट खाली पड़ा हुआ था. चोरों ने फ्लैट के मेन गेट के साथ अंदर के दो कमरों का लॉक तोड़ दिया था. एक कमरे में गोदरेज तो दूसरे कमरे में लकड़ी का आलमीरा था. इन दोनों आलमीरा का लॉक टूटा मिला. इसमें रखा चांदी का 2 ग्लास, 2 कटोरी, 2 दिया, 1 प्लेट, पूजा के सामान का पूरा सेट गायब मिला.
इसकी कुल कीमत करीब 1 लाख रुपए की होगी. इसके अलावा, 5 हजार कैश, महत्वपूर्ण कागजात, बैंक पासबुक और अति महत्वपूर्ण कागजात वाली एक फाइल भी गायब मिली. पटना में पीरबहोर थाना के तहत खजांची रोड में स्थित जनपारा हाउस में थर्ड फ्लोर पर फ्लैट नंबर 331 है. बड़ी बात यह कि गोल्ड की कुछ ज्वेलरी थी, जो सही सलामत मिली मगर कागजात गायब किए गए. वकील चितरंजन सिन्हा का निधन 1 जून 2020 को हो गया था. इसके बाद से उनकी पत्नी हर्षा सिन्हा अपनी बेटी नम्रता सिन्हा के साथ बेंगलुरु में रहती हैं.
बीच-बीच में इनका पटना आना-जाना होता है. फ्लैट की देखभाल बतौर केअर टेकर के रूप में इनका ड्राइवर रंजन यादव करता है. वो अकेले ही यहां रहता है. 14 मई को रंजन नवादा स्थित अपने घर गया था. 10 वें दिन मंगलवार की दोपहर करीब 2:45 बजे आया. उसकी ही नजर फ्लैट के मेन गेट के टूटे लॉक पर पड़ी थी. फिर उसने फोर्थ फ्लोर पर वकील के भाई शरदेंदु कुमार सिन्हा को बताया तब सभी लोग नीचे आए.