Joharlive Team
रांची। सदर थाना क्षेत्र स्थित जुमार पुल के पास अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स के चालक राकेश कुमार की हत्या हुई है। 23 वर्षीय राकेश की हत्या चाकू से गला रेत कर हुई है। घटना गुरुवार देर रात की है। मृतक बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है। सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी डीके पांडेय, इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार मौके पर जांच करने पहुंचे है। हालांकि, अभी तक मामला स्पष्ट नही हो सका है। अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स के मालिक भी मौके पर पहुंचे हुए है। इधर, डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। एफएसएल की टीम की मदद ली जा रही है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा।
- दो दिन पूर्व लौटा था बिहार से रांची
पुलिस ने अनुसार मृतक राकेश दो दिन पूर्व बिहार से रांची लौटा था। बीते रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोया हुआ था। सुबह ऑफिस खोलने पर पता चला कि राकेश की हत्या हुई है। कमरे से खून फैला हुआ था। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित कर रही है।