Pakur : पाकुड़ जिले में एक मछली व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अशराफुल अंसारी तबारक मोमिन के रूप में हुई है, जिनका शव मोहनपुर करणडांगा के पास एक पोखर के किनारे पाया गया. यह पुरा मामला जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, शव को सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और जिसके बाद हिरणपुर थाना को इसकी जानकारी दी गई. थाना प्रभारी कुमार सिंह ने बताया कि शव के पास खून का नमूना लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मृतक के भाई सरफुल अंसारी ने बताया कि अशराफुल रविवार शाम को घर से निकला था और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था. सोमवार सुबह उसका शव मिलने की खबर मिली. दोनों भाई पहले हैदराबाद में एक बेकरी में काम करते थे, लेकिन कुछ साल पहले अशराफुल ने गांव लौटकर मछली का व्यापार शुरू कर दिया था.
परिवार ने हत्या के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. मृतक की पत्नी और बच्चा कई वर्षों से मायके में रह रहे थे, और घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ के सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.
Also Read : राजधानी रांची में सजा मकर संक्रांति का बाजार, जानें सामानों के रेट
Also Read : खूंटी पुलिस एसोसिएशन चुनाव रद्द करने की मांग
Also Read : PM मोदी ने Z-मोड़ टनल का किया उद्घाटन, जानें क्यों खास है यह टनल
Also Read : लंदन में कंजरवेटिव काउंसलर उम्मीदवार बने झारखंड के प्रशांत कुमार
Also Read : छात्राओं के शर्ट उतरवाने मामले में प्रिंसिपल का चैंबर सील
Also Read : दुकान का शटर उठाते ही ठोक डाला… जानें मामला