Joharlive Team
सिमडेगा। जिले के बानो रेलवे स्टेशन के पास जराकेल रेलवे ब्रिज ट्रैक पर गुरूवार को ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, सुबह बानो पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव होने की जानकारी मिली, जिसके बाद बानो थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि पोल संख्या 521/3 और 521/4 के बीच घटना घटी है। संभवतः मालगाड़ी पार होने के दौरान ये घटना घटी. बानो पुलिस और जीआरपी ने काफी प्रयास किया, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है।