पलामू। जिला में साइबर क्राइम का एक मामला सामने आया है, जिसमें पलामू डीसी शशि रंजन के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है। इस फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कई अधिकारी और लोगों को मैसेज कर ठगने का प्रयास किया गया है। पूरे मामले का खुलासा शुक्रवार को हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। डीसी शशी रंजन ने बताया कि उनके नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है, जिसकी जानकारी पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को दी गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। पलामू डीसी ने सभी लोगों से मामले में सावधानी बरतने की अपील की है।
फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट में किसी दूसरे व्यक्ति का नंबर इस्तेमाल किया गया है और अकाउंट के प्रोफाइल फोटो में पलामू डीसी की फोटो लगी है। पुलिस पूरे मामले में तेजी से अनुसंधान कर रही है और फर्जी अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति का पता लगा रही है। पलामू में पहले भी साइबर अपराधी अधिकारियों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाते रहे हैं लेकिन, पहली बार ऐसा मामला सामने आया है कि साइबर अपराधियों ने डीसी के नाम पर फर्जी अकाउंट बना दिया। अलग बात यह भी है कि पहले फेसबुक और अन्य सोशल साइट पर अधिकारियों का फर्जी अकाउंट बनाया जाता था लेकिन, इस बार व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाया गया है।