पटना : बिहार में एक बार फिर प्रशासन की गाड़ी से हादसा हुआ है. दरअसल मोकामा के पचमहला ओपी क्षेत्र के एनएच-80 पर पुलिस जिप्सी ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे दो बच्चों को रौंद दिया. घायल छात्र रामपुर डुमरा निवासी चिंटू यादव के पुत्र प्रियांशु (7) और लुचो तांती के पुत्र विष्णु (9) हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़हिया की ओर भाग रहे मवेशी लदे गाड़ी को ओपी की गश्ती गाड़ी पीछा करके ओवरटेक कर रही थी. इसी दौरान ट्यूशन पढ़ने जा रहे दोनों छात्र पुलिस वाहन की चपेट में आ गये. इस घटना में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना देखकर स्थानीय लोग उधर दौड़ पड़े और आननफानन में दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने NH-80 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-80 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वाहन किस थाने की थी इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाबुझा कर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए. जाम हटाने के दौरान आक्रोशित भीड़ ने एएसआई छबीला कुमार पाल पर हमला कर दिया गया, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी को चिन्हित करके आरोपी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई किया जाय.
इसे भी पढ़ें: अबतक 1655 शवों को संस्था ने दिलाई ‘मुक्ति’, रिति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले का निमियाघाट थाना देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चुना…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
This website uses cookies.