Joharlive Team

पलामू: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) और जिला पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने राइफल कारतूस और नक्सलियों की वर्दी बरामद की।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 134 वीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम ने हैदर नगर थाना क्षेत्र के भदुआ में अहले सुबह अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को यहां से चार राइफल, सात गोलियां और नक्सलियों की छह वर्दियां मिली। पलामू के एसपी अजय लिंडा ने बताया कि झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादी धर्मेंद्र पासवान की निशानदेही पर सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की। धर्मेंद्र पासवान को 13 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

Share.
Exit mobile version