चतरा : ड्रग पैडलरों के विरुद्ध पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक करोड़ के ब्राउन सुगर के साथ पारा शिक्षक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सियाराम पासवान को प्रतापपुर थाना की पुलिस ने योगियारा गांव से गिरफ्तार किया है।
पेशे से वह प्राथमिक विद्यालय अहिरपुरवा का सचिव है।गिरफ्तार पारा शिक्षक के घर से करीब एक किलो ब्राउन सुगर जप्त किया है। पारा शिक्षक की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद से ग्रामीण गोलबंद हुए है।
ग्रामीणों ने पुलिस पर पारा शिक्षक को फर्जी केश में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है। थाना के बाहर धरने पर सैंकड़ों ग्रामीण बैठकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है। वहीं, आरोपी पारा शिक्षक को छोड़ने की मांग कर रहे है।