धनबाद: लोकसभा चुनाव के बीच धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. धनबाद डीएसपी ला एंड आर्डर दीपक कुमार ने धनसार थाना में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दनन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार के साथ मनईटांड गोल बिल्डिंग, छठ तालाब के पास घूम रहा है. वहीं किसी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है. इस सूचना के बाद तत्काल धनसार थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
छापामारी के क्रम में मनईटांड़ गोल बिल्डिंग छठ तलाब रोड में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम संजय साव बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल बरामद किया गया. वहीं एक अन्य साथी के पास से कारतूस बरामद किया गया है. वहीं संजय साव से पुछताछ के दौरान उसने बताया कि वह जब्त हथियार मो० साबीर उर्फ छोटु अंसारी से 9,000 रूपया में खरीदा है. हथियार का गोली साबीर ने रखा है. अभी इस हथियार को ये अन्य किसी को ऊंचे दाम पर बेचेंगे इसलिए वे ग्राहक की तलाश कर रहे थे.
उक्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर मो० सबीर अंसारी को उसके घर मनईटांड से गिरफ्तार किया और हथियार की दो जिन्दा कारतूस भी बरामद की. साबीर अंसारी से पुछने पर उसने बताया कि चोरी के केस में जेल गया था उसी दौरान उसका मुलाकात सोनु से हुआ था. जेल से छुटने के बाद वह यह हथियार सोनु नायक से लिया था. जिसे संजय साव को पैसा लेकर बेचा था. पुलिस इन अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुटी है.