पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पलामू पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है. पुलिस ने एके 47, एसएलआर, इंसास सहित कई प्रकार के हथियारों का डंप बरामद किया है, जिसमें लगभग 1000 कारतूस शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये कारतूस पुराने बर्तनों में छिपाए गए थे. हालांकि, पुलिस के अधिकारी इस मामले में अधिक जानकारी देने से बच रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस ने इलाके में एक बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है, जहां और भी हथियार मिलने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, पलामू पुलिस को पिपरा के पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के हथियारों के डंप के बारे में सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और वहां से हथियारों का डंप बरामद किया. आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए इन हथियारों को छिपा रखा था.

 

Share.
Exit mobile version