चतरा: पुलिस ने ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री करने के 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 12 पुड़िया में 1.74 ग्राम ब्राउन शुगर, 105 ग्राम ब्राउन शुगर डब्बे में व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. 1.74 और105 ग्राम ब्राउन शुगर का बाजार में मूल्य 1 लाख रुपये है. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बरैनी जाने वाले रोड किनारे कठौतिया के पास एक एलवेस्टर के खाली मकान में ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री का काम चल रहा है. जिसके बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. वहीं टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मकान को घेराबंदी कर पांच लोगों को ब्राउन शुगर के साथ, एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर व दो राउंड जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. सभी से पूछताछ के क्रम में रामटुंडा के जंगल में अवैध ब्राउन शुगर खरीदने की बात कही गई.
गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर रामटुंडा जंगल में छापामारी कर घेराबंदी किया गया और दो लोगों को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया. इस तरह 12 लोगों को ब्राउन शुगर व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों में पंकज कुमार दांगी गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर गांव निवासी, निवासी अमित कुमार सिमरिया थाना क्षेत्र के सिमरिया केवटा गांव निवासी, मो० सैफ सदर थाना क्षेत्र के रहमत चौक निवासी, मो० शहजाद कठौतिया इस्लामनगर निवासी, अमर कुमार पानी टंकी राजा तालाब निवासी, मासूम हैदर अशोक नगर निवासी, कौशल किशोर धंगरटोली मुहल्ला निवासी, संदीप कुमार सिंह हफुआ टिकुलिया गांव निवासी, कृष्णा कुमार दास टंडवा थाना क्षेत्र के सोपारण गांव निवासी व नकुल कुमार सिंह पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव निवासी के नाम शामिल है.
बता दें कि पंकज दांगी ब्राउन शुगर का सप्लाई करता था. उसी के पास से 105 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया. वह रामटुंडा जंगल में ब्राउन शुगर बेचता था. गिरफ्तार लोगों में एक पुलिस जवान का बेटा भी शामिल है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक पप्पू कुमार शर्मा, थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुमार गौतम, संदीप कुमार, प्रवेश कुमार राम व कई जिला बल के जवान शामिल थे.
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
This website uses cookies.