पटना : पुलिस ने बिहार के मोतिहारी जिले के कोटवा के राजापुर मठिया के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से करीब 13 लाख 500-500 रुपये के जाली नोट मिले हैं. वहीं पुलिस उस शख्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जिसे ये नकली नोट पहुंचाने थे. लोकसभा चुनाव के दौरान नकली नोट पकड़े जाने से आशंका जताई जा रही है कि ये नोट चुनाव के दौरान खपाए जाने थे. बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर नकली नोटों की बड़ी खेप लेकर यूपी से कोटवा आ रहे हैं.
जिसके बाद पुलिस ने सादे लिबाज में NH 27 पर सतर्क फील्डिंग तैनात कर दी. इस दौरान राजापुर मठिया के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को दो बैग के साथ पकड़ा गया. बैग की तलाशी ली गई तो नकली नोट बरामद हुए. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि तस्करों की पहचान मुकेश राजभर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर कसया और संत कबीर जिले के बखिरा का जमील अख्तर के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि कोटवा के एक व्यक्ति को नकली नोट पहुंचाना था.
एसपी ने आगे कहा कि नकली नोट की डिलीवरी लेने वाले कोटवा के तस्कर की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसपी ने यह भी बताया कि जब्त किये गये सभी नकली नोट 500-500 रुपये के हैं. उसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. इस बात की जांच की जा रही है कि इनका पाकिस्तान या बांग्लादेश स्थित नकली नोट तस्करों से कोई संबंध है या नहीं. छापेमारी में सदर-2 डीएसपी जितेश कुमार पांडे, कोटवा थाना प्रभारी राजरूप राय, जिला खुफिया इकाई के अनुज पांडे, अमित कुमार, मनीष कुमार, कोटवा थाना की महिला इंस्पेक्टर दीप्ति कुमारी, सिपाही नित्यानंद दुबे, लव कुमार व अन्य शामिल थे. वहीं छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.