Ranchi : बिपिन मिश्रा गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्वा में SIT की टीम ने 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को दी. गिरफ्तार अपराधियों में प्रेम प्रकाश पाण्डेय, रहमान अंसारी, कारण कुमार उरांव उर्फ मोटू, अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ सिल्लू ,शोभित सिंह उर्फ मकसुदन और विशाल मुंडा शामिल है. उनके पास से (AUSTRIA निर्मित) दो 09 MM लोडेड पिस्टल, एक रेगुलर 09 MM पिस्टल, एक 7.62 MM पिस्टल,कुल 06 मैगजीन, कुल 09 MM का 18 जिंदा गोली, 07.62 MM का दो जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त यामहा R15 रजिस्ट्रेशन न०- JH01FM7763 बरामद हुआ है.
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के क्रम में पता चला की अमन साहु के निर्देश पर जेल में बंद आकाश राय उर्फ गोनु के द्वारा प्रेम प्रकाश पाण्डेय को जप्त हथियार उपलब्ध कराया गया जिसे उन्होंने बक्सर जिला से मंगाये गए शुटर अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ सिल्लु तथा सोभित सिंह उर्फ मकसुदन को उपलब्ध कराया था तथा वाहन करन उरांव से लेकर चालक के रूप में रहमान को लगाया गया। घटना के पूर्व विपिन मिश्रा की रेकी में विशाल गुण्डा का सहयोग लिया गया। घटना के दिन वाहन चलाने में रहमान था तथा दोनो शुटर घटनास्थल पर थे। अन्य लोग रेकी कर रहे थे। शुटर को घटना के पूर्व से रहमान तथा प्रेम प्रकाश पाण्डेय के द्वारा श्री रामकृष्णा इन्कलेव पर ठहराया गया था।
Also Read : भाजपा के लोगों ने कराया दंगा – इरफान अंसारी
Also Read : BSSC ने 682 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन से करें APPLY
Also Read : खेलगांव हाउसिंग सोसायटी परिसर से मिला लेफ्टिनेंट कर्नल का श’व
Also Read : लैंड फॉर जॉब मामले में कार्रवाई तेज, राबड़ी देवी पहुंची ED कार्यालय
Also Read : परिवार वाले गए शादी में, चोरों ने कर दिया घर में हाथ साफ
Also Read : Breaking : विदेशी हथियार से हुआ था कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर हमला, तीन शूटर समेत 5 गिरफ्तार
Also Read : बजट सत्र में भाजपा विधायकों का जोरदार हंगामा