पलामू : छत्तरपर इलाके में शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग पंचायत के जौवरा ग्राम में जौवरा जंगल के पास डैम के नजदीक पत्थरों के बीच शव को देखा गया।
इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। छत्तरपुर के प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि जौवरा गांव के वार्ड सदस्य के पति सीताराम ने फोन कर मामले की सूचना दी। बताया कि छत्तरपुर-पाटन पथ के पास पुलिया के नजदीक नाला के पास लाश देखी गई है। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पता चला कि मरने वाले युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया। आसपास के लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की गई लेकिन इसकी पहचान नहीं हो सकी।।