राँची : राँची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी से पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। नदी में शव होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। इस दौरान आसपास में रहने वाले काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
शव को नदी से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव के शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है