Joharlive Team
रांची/जमशेदपुर। जमशेदपुर के बर्मामाइंस थानाक्षेत्र के सुनसुनिया पुल (टाटा स्टील के एचएसएम गेट के पास) पर एक व्यक्ति की लाश झूलती स्थिति में मिला है। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगो ने देखा और तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। जांच में उक्त मृतक व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय बर्मा माइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी जोगिंदर सिंह था। बताया जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी से काफी दिनों से गुजर रहे थे और पारिवारिक विवाद भी था। जिस कारण व परिवार से झगड़ा कर बीती रात ही घर से निकल गए थे। संभावना जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या कर ली।लेकिन आत्महत्या के तरीके और जो स्थान हैं उसको देखकर आत्महत्या की कहानी लोगों को पच नहीं रही है क्योंकि एक पुल के सहारे व्यक्ति पहले रस्सी से अपना फंदा बनाता है उसके बाद उसी रस्सी से वह झूल जाता है।आपको बता दें कि बर्मामाइंस के सुनसुनिया पुल और आसपास का एरिया 24 घंटे गुलजार रहता है क्योंकि टाटा स्टील में रात के वक्त ही गाड़ियां इंट्री करती हैं और वहां पर अक्सर ड्राइवर खलासी और अन्य लोगों की भीड़ जमा रहती है. उस एरिया में टाटा स्टील के सिक्योरिटी और पुलिस की गश्ती दल भी आती जाती रहती है. ऐसे में इस भीड़ भाड़ वाले इलाके में फांसी पर लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है. हत्या या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है।