Joharlive Team
लोहरदगा । बगडू थाना क्षेत्र के बेठहठ पंचायत के लावागाई से जोरी आने के क्रम में सड़क किनारे धान की खेत में एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। युवती की हत्या कर शव को धान की खेत में ही छोड़ दिया गया है। युवती की पहचान नही हो पा रही है ।जबकी ग्रामीणों के अनुसार युवती का दुष्कर्म करने के बाद हत्या खेत में शव को गाड़ दिया गया है, जिसके बाद युवती को वही छोड़कर आरोपी फरार हो गए। मामला सोमवार रात की बताई जा रही है। मंगलवार सुबह कुछ बच्चों नके शव को देख कर इसकी सूचना बगड़ू पुलिस को दी गई। इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हांसदा, बगड़ू थाना प्रभारी सुखराम उराँव एवं पुलिस बल के जवानों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बगड़ू थाना प्रभारी सुखराम उराँव का कहना है कि मामला हत्या का प्रतीत हो रही है मामले की जांच की जा रही है जाँच के बाद मामला के संबंध में स्पष्ट जानकारी दी जा सकती हैं।