साहिबगंज : साहिबगंज पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के निर्देश पर दुर्गा पूजा, छठ पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए ज़िले भर में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है. बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव के नेतृत्व बरहरवा थाना क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने पतना व बरहरवा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. पुलिस व आरएएफ के जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च किया. मौके पर एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव, पुलिस निरीक्षक कुलदीप कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून्न, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, कोटलपोखर थाना प्रभारी शामिल थे.
क्या है मामला
ज़िले में आये दिन हो रही हत्या, लूट व अन्य आपराधिक वारदातों को लेकर अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिश अब एक्शन मोड में है. अब पुलिस कर्मी भी सख्त नजर आ रहे हैं. इधर, विभिन्न इलाकों से काफी संख्या में पुलिस जवानों के पैदल मार्च गुजरने के बाद असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है. वहीं, रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेंट पत्रास पूर्ति ने कहा कि ये सात दिनों की एक्सरसाइज है. ऐसा मार्च हमलोग इसलिए पहले करते हैं, ताकि अपराध हो तो तुरंत कंट्रोल किया जा सके. वहीं, बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. सामने दुर्गा पूजा, दिवाली व छठ पर्व है.