जामताड़ा: जिले में 30 सितंबर को करमाटांड थाना क्षेत्र के गबड़ा पुल के पास हुई 2 लाख 30 हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वहीं 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक एहतेशाम बकारिब ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में इस मामले की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था. इस दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया. जिसमें अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर छापामारी की गई. छापामारी के दौरान मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक अपराधी को पकड़ लिया गया, जिसने अन्य संलिप्त अपराधियों के नाम बताए. इसके बाद जामताड़ा थाना क्षेत्र के गायछांद और नारोडीह से चार और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने घटनास्थल के पास से धान के खेत में एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया. एक अन्य अपराधी को नया बाजार मुंगेर (बिहार) से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में संजीत कुमार, राहुल मोहली, सफिक अंसारी, टिपु सुलतान, बिटु गुप्ता, और गोपाल शामिल हैं. पुलिस ने लूट के पैसे से खरीदी गई एक बजाज प्लसर मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त प्लैटीना बाइक और अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपराधियों की गिरफ्तारी एहतेशाम बकारिब करमाटांड थाना गबड़ा पुल गायछांद गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल छापामारी दल जामताड़ा जिंदा कारतूस टिपु सुलतान देशी कट्टा धान के खेत नया बाजार नारोडीह पुलिस अधीक्षक प्रेस वार्ता प्लैटीना बाइक बजाज प्लसर मोटरसाइकिल बिटु गुप्ता मिहिजाम थाना मुंगेर राहुल मोहली लूट कांड लूट के पैसे. संजीत कुमार सफिक अंसारी