पलामूः NH 75 पर पुलिस की एक एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी. इस हादसे में पुलिस के एक हवलदार और दो जवान जख्मी हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां सबकी हालत खतरे से बाहर है, जख्मी सभी पुलिस कर्मी सतबरवा थाना में तैनात है.
जानकारी के अनुसार सतबरवा थाना की पुलिस की एक टीम नेशनल हाइवे 75 पर एक न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े एक पदधिकारी को एस्कॉर्ट कर रहे थे.इसी क्रम में सतबरवा थाना क्षेत्र के पोखराहा में नेशनल हाईवे 75 पर पुलिस की वाहन असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो गयी. इस हादसे में हवलदार रामेश्वर सिंह सरदार, जवान धर्मेंद्र कुमार और दुर्गेश तिवारी जख्मी हो गए हैं. जख्मी हवलदार रामेश्वर सिंह सरदार सरायकेला के रहने वाले हैं जबकि जख्मी जवान धर्मेंद्र कुमार लेस्लीगंज के हरतुआ और दुर्गेश तिवारी पलामू के रहने वाले हैं.
दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अन्य पुलिसकर्मी ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी और सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय सभी का हाल-चाल जानने के लिए एमएमसीएच पहुंचे.
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और अन्य पुलिस के वरीय अधिकारी ने जख्मी पुलिसकर्मियों के इलाज को लेकर कई निर्देश दिए हैं. जिस इलाके में दुर्घटना हुई है उस इलाके में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. बारिश के कारण रोड में कई जगह फिसलन हो गयी है और गड्ढों में पानी भर गया है. सतबरवा थाना के NH 75 पर दुबियाखाड़, लहलहे, पोखराहा में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में हाल ही में एक सर्वे भी किया गया है.