रांची। बेड़ो थाना क्षेत्र के मेन रोड के समीप वंदना कॉम्पलेक्स में यूको बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। गार्ड ने घटना की सूचना पुलिस और बैंक के अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। बैंक मैंनेजर के अनुसार एटीएम में लगभग तीन लाख रुपये थे।
बताया जाता है कि कॉम्पलेक्स के उपरी तल्ले में यूको बैंक का शाखा है और नीचे में एटीएम लगा हुआ है। चोरों ने मेन गेट का बिना ताला तोडे और काटे कॉम्पलेक्स के अंदर जाकर गैस कटर से पहले शटर काटा उसके बाद एटीएम मशीन को काट कर नोटों से भरे बॉक्स ले कर भाग निकले। थाना प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि चोरों ने एटीएम काटा जरुर, लेकिन उन्हें रुपये नहीं मिले। उन्होंने कहा कि तीन दिनों से एटीएम में रुपये नहीं थे।
उन्होंने बताया कि आस पास और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक गाडी खडी दिख रही है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों की तस्वीर भी देखी गयी है। लेकिन तस्वीर स्पष्ट नहीं है। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि इस घटना को गुलगुलिया गिरोह के अपराधी ने अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को कांके में पीएनबी के एटीएम को काटकर चोर दो लाख 38 हजार रुपये लेकर फरार हो गये थे।