रांची। कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया पुल के पास नदी से एक युवक का शव पुलिस ने रविवार को बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की कहीं और हत्या कर पहचान छिपाने के लिए यहां फेंक दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने युवक का शव देखा।
उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । शव को नदी से बाहर निकाला और जांच-पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने पर युवक की पहचान किसी ने नहीं की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।