Joharlive Team
लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित धोबी टोला निवासी युवक अनिल प्रसाद गुप्ता का शव शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में घर में ही मिला. युवक की शादी इसी साल नवंबर महीने में होनी थी। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। युवक अनिल प्रसाद पेशे से व्यवसायी था।
लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित धोबी टोला निवासी युवक अनिल प्रसाद गुप्ता का शव शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में घर में ही मिला। युवक की शादी इसी साल नवंबर महीने में होनी थी. युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। युवक अनिल प्रसाद पेशे से व्यवसायी था।
अनिल पांच बहनों पर इकलौता भाई था. उसकी मौत के बाद पूरे परिवार में मातम है। मृतक के पिता, मां और छोटी बहन बेसुध हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार लातेहार जिले में इन दिनों संदेहास्पद स्थिति में मौत की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. 15 दिनों के अंदर ही संदेहास्पद स्थिति में 4 लोगों की मौत हो चुकी है।