इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के रजवार गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों के गिरोह ने घर का ताला तोड़कर साढ़े नौ लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली। चोर घर की अलमारी में रखे हुए 30 हजार रुपये भी लेकर चंपत हो गए। चोरी की इस वारदात को लेकर गृह स्वामी अमित कुमार चौधरी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है।
गृह स्वामी ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने पिताजी का इलाज कराने के लिए सपरिवार रांची गया हुआ था। दूसरे दिन रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह अपने घर लौटा, तो बाउंड्री के मेन गेट तथा घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। गृहस्वामी ने जब घर के अंदर प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि चोरों ने उनके बेडरूम में मौजूद स्टील की अलमारी को तोड़कर उसमें रखे हुए जेवर तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।
गृहस्वामी के अनुसार अलमारी में साढ़े नौ लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवर रखे हुए थे। चोर इसे लेकर चंपत हो गए। सूचना मिलने के पश्चात पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर चोरी की वारदात का मुआयना किया। पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है।
गृहस्वामी के अनुसार अलमारी में साढ़े नौ लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवर रखे हुए थे। चोर इसे लेकर चंपत हो गए। सूचना मिलने के पश्चात पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर चोरी की वारदात का मुआयना किया। पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है।
जेल अदालत में नहीं आया कोई मामला
चतरा विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को जेल अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडल कारा में हुआ। जेल अदालत में कोई मामला नहीं आया। इसके कारण किसी भी बंदी के मामले पर विचार विमर्श नहीं हुआ। जेल अदालत की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मोहम्मद उमर ने की। जेल अदालत संपन्न होने के बाद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से बंदियों को कानून की बुनियादी जानकारियों से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि उनका हक और अधिकार क्या है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि किसी भी कानूनी सहायता की आवश्यकता हो, तो वे विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं।