लोहरदगा: जिले में डायन-बिसाही के संदेश में एक महिला की हत्या का मामला सामने आ रहा है। हालांकि अब तक महिला का शव बरामद नहीं किया जा सका है। शव की तलाश लोहरदगा पुलिस की टीम के साथ पुलिस के वरीय पदाधिकारी जंगल और पहाड़ों की खाक छान रहे हैं। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से बेहद सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह घटना लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव की बताई जा रही है।
कहा जा रहा है कि डायन-बिसाही के संदेश में ग्रामीणों ने एक महिला की हत्या कर दी है और शव को पहाड़ी से नीचे जंगल में फेंक दिया है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम जंगली और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। अत्यंत दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से पुलिस को अब तक शव बरामद करने में सफलता नहीं मिल पाई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण आईईडी के खतरे के बीच पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।