देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र की के पूर्वी कोठिया गांव में 12 वर्षीया निशु कुमारी का शव तालाब में मिला है । जैसे ही लोगों ने शव को देखा वहां अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जसीडीह थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को तालाब से बाहर निकलवाया। निशु पिछले दो दिनों से लापता बताई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम निशु अपने दादा से कोठिया बस स्टैंड घूमने की बात कह कर घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका अता-पता नहीं चल सका। थक-हार कर परिजनों ने जसीडीह थाना पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस ने आवेदन लेकर नाबालिक लड़की खोजबीन शुरू कर दी।
मृतक लड़की के दादा ने बताया कि निशु कुमारी के पिता का देहांत 6 साल पहले किसी बीमारी के कारण हो गया था। वहीं, कुछ दिनों से निशु कुमारी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं चल रही थी। उसके अचानक गायब होने के बाद परिजन उसकी खोज में इधर-उधर भटक रहे थे। इसी बीच सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने निशु का शव मिलने की बात कही। किशोरी का शव मिलने के बाद इलाके मे सनसनी फैल गयी। पुलिस ने निशु के शव को तालाब से निकलवाकर उसका निरीक्षण किया गया तो शरीर पर कोई भी जख्म के निशान नहीं मिले। पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि जैसेडूब कर उसकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।