पलामू। जिला के सदर थाना क्षेत्र के बिसफुटा के पास रेलवे पटरी पर एक युवक का शव मिला। बताया जा रहा है ट्रेन से कट कर युवक की मौत हो गई है। घटना गुरुवार सुबह आठ बजे के बाद की है। मृतक युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के लिद्दकी पतरिया के ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना और टीओपी 3 की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार युवक बुधवार को पाटन थाना क्षेत्र के मेराल स्थित अपने मामा के घर गया हुआ था। आज, गुरुवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा कि रेलवे पटरी पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने के बाद युवक की पहचान हुई और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई और जांच करने की मांग की है। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजन थाना को एक लिखित आवेदन देंगे।