रांची । रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के नजदीक पीएनबी एटीएम को काटकर चोर सवा दो लाख लेकर फरार हो गए। गुरुवार सुबह स्थानीय लोग जब पैसा निकालने एटीएम गए तो देखा कि एटीएम कटा हुआ है।
इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने कांके थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कांके थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि एटीएम कार्ड के लॉकर से चोर सवा दो लाख लेकर फरार हो गए हैं। कांके थाने की पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और अपराधियों की शिनाख्त में जुटी हुई है।