कोडरमा। कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को मंगलवार देर रात कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-पांच के रेल पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की शिनाख्त बिहार के नवादा जिले के रामडीहा गांव निवासी रविंद्र कुमार के रूप में की गई है।
रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर तैनात प्रधान आरक्षी नवीन कुमार ने उन्हें सूचना दी कि कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-पांच पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उसके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मामले की जानकारी मृतक के परिजन को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।