रांचीः जिले के पंडरा ओपी क्षेत्र के बाजार स्थित गैराज में खड़ी बस के भीतर से युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंती पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के केम्टे करंजटोली के रहने वाले एरूस खलखो तिरुपति गैरेज में गार्ड का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन में एरूस गांव चले गए थे. शुक्रवार की सुबह काम पर लौटा तो गैरेज मालिक दूसरे का काम पर रख लिया था. इससे एरूस खलखो को काम नहीं मिला. इसके बाद गैरेज मालिक से आग्रह करके रात में यही रह गया और सुबह में उसका शव बस के भीतर मिला.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
एरूस की शव मिलते ही स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि बस की छत की ऊंचाई कम होता है ऐसे में कोई कैसे खुदकुशी कर सकता है.
पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजन
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
साउथ: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
This website uses cookies.