साहिबगंजः जैप-9 कैंपस में एक महिला ने आत्महत्या की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. इसके साथ ही पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाली महिला का नाम सुनैना देवी है, जो पिछले महीने अपनी प्रशिक्षु ननद रेखा देवी के पास आई थी. ननद को एक छोटा बच्चा है तो मदद करने के लिए वो आई थी. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वो पहुंचे तो उनको सीढ़ी की रेलिंग में शव लटका हुआ मिला.
उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट कुमार कनिष्क की देखरेख में शव को नीचे उतारा गया. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आत्महत्या करने वाली महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. उन्होंने कहा कि ये हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ पता चलेगा तभी आगे की कार्रवाई की जाएगी.