रांची। पुंदाग ओपी क्षेत्र में एक युवती ने अपने घर में गुरुवार रात पंखे की कुंडी में ओढनी के सहारे लटक कर खुदकुशी कर ली।
युवकी की शिनाख्त श्वेता कुमारी (22) के रूप में हुई है । वह बिहार के अरवल जिले की रहने वाली थी। वर्तमान में वह अपनी बड़ी बहन शिल्पा कुमारी के साथ पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में रह रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श्वेता कुमारी की बड़ी बहन शिल्पी कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से परिवार वालों के साथ बाहर गयी थी। जब लौटी तो देखा कि श्वेता ओढ़नी के सहारे फंदे से लटकी है। उसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि हाइट कम होने के कारण श्वेता की शादी ठीक नहीं हो रही थी। तीन बार शादी टूटने की वजह से वो पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।