रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक तालाब (चड़री) के पास से बाइक सवार दो अपराधियों ने दो लाख लूटकर फरार हो गये। लूना पर सवार व्यक्ति को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस पीड़ित व्यक्ति से घटना के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। वहीं आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।