मोतिहारी। मोतिहारी के घोड़ासहन बाजार स्थित भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड के कार्यालय से मंगलवार की सुबह अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को हथियार का भय दिखाकर तिजोरी से करीब 10 लाख रुपये लूट लिये।
कंपनी के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार तिवारी के अनुसार मंगलवार की सुबह दो बदमाश बाइक से आये। दोनों के चेहरे पर नकाब और हाथों में आधुनिक हथियार था। दोनों ब्रांच में अचानक पहुंचे और हथियार के बल पर 10 लाख 416 रुपये लूटकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।