जमशेदपुर। मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 13बी स्थित एक निर्माणाधीन भवन में युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जाहिद खान (30) के रूप में की गई। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जाहिद नशे का आदि था और हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। वह बुधवार शाम से ही घर से लापता था। गुरुवार किसी ने सूचना दी कि उसकी हत्या कर दी गई है और शव एक खंडहर में पाया गया है।
परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर उसका विवाद चल रहा था। संभवतः गौहर अंसारी, मुजाहिद खान, सोनू और जाहिद उर्फ भक्कू ने उसकी हत्या की है।
पुलिस ने आरोपितों के घर छापेमारी की पर सभी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जुटी है।