गया : जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कटारी हिल मुहल्ला निवासी प्रॉपर्टी डीलर अरुण पासवान (45) हर रोज़ की तरह अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिये जा रहे थे।इस दौरान चंदौती-कटारी रोड स्थित भारत गैस एजेंसी के समीप अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।