धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लायदिह में निर्माणाधीन हार्डकोर प्लांट में एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. वहीं मौके पर एक युवक भी घायल अवस्था में मिला है. घटना का संबंध में बताया जाता है कि युवती का गला रेत दिया गया है. जहां से कुछ ही दूरी पर घायल अवस्था में एक युवक मिला है. जिसका भी गला रेता हुआ है.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए SNMMCH लाया है. जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों इंटर के छात्र बताये जा रहे हैं. वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. फिलहाल अभी तक घटना का कारण पता नहीं चल पाया है.