रांची/पटना: झारखंड के सेवानिवृत टैक्स कमिश्नर भीम प्रसाद की मां ललिता देवी (80)की हत्या अपराधियों ने कर दी. उनकी मां घटना के समय घर में अकेले थी. मंगलवार की सुबह घर में काम करने वाली मेड पहुंची, तो मामले का खुलासा हुआ. हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्प्ष्ट नहीं हो सका है. घटना पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके के दुजरा गांधी मूर्ति के पास की है. घर में काम करने वाली मेड ने मामले की जानकारी पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों को दी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है. पुलिस पहुंची तो महिला की बॉडी बेड़ पर पड़ा था.
पड़ोस के कैमरे में कैद हुए दो अपराधी
बताया जाता है कि अपराधियों ने शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया है. हत्या से पूर्व अपराधियों ने घर में प्रवेश करने के लिए पिछले दरवाजे का इस्तेमाल किया. इसके बाद घर में प्रवेश करते ही सीसीटीवी कैमरे से जुड़े सभी तार को काट दिया. फिर अपराधियों ने वृद्ध महिला की हत्या कर घर में रखे जेवरात और नकद बैग में लेकर फरार हो गए. घर से निकलते समय रात 12. 34 बजे दो लोगों का चेहरा पड़ोसी के कैमरे में कैद हुआ है. पटना पुलिस अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है.
लूट का सीन बनाया गया है : सिटी सेंट्रल एसपी
वृद्ध महिला की हत्या की सूचना मिलने के बाद सिटी सेंट्रल एसपी वैभव वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान कहा कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की जानकारी मिली है, क्योंकि मृतका के घर से ज्वेलरी की लूट नहीं हुई है. लूट का सीन बनाया गया है. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों की तस्वीर सामने आई है. एक को इस मामले में डिटेन भी किया गया है. इसके अलावा कहा कि घर में बाहर का दरवाजा बंद था. पीछे का दरवाजा खुला था. ऐसा लगा रहा है कि लूटपाट की मकसद से कुछ लोग घुसे होंगे फिर बाद में बुजुर्ग की हत्या की होगी.
ये भी पढ़ें: जेजेएमपी के टुनेश उरांव दस्ता का एक उग्रवादी गिरफ्तार, AK 47 हथियार के साथ कई सामान बरामद