चतरा। कुंदा थाना क्षेत्र में अपराधियो ने शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि घटमरवा पुल के समीप मरगड़ा-गेंदरा रोड पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के टूनुदाग गांव निवासी कलाम मियां के रूप में की गयी है। मौके से मृतक की मोटरसाइलि बरामद की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि कलाम मियां अपनी पत्नी से मिलने कुंदा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव जा रहा था तभी यह घटना हुयी।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।