पलामू: अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. मारे गए व्यक्ति का नाम लोकेंद्र बहादुर है जो नेपाल के रहने वाले थे. घटना देर रात की है जब मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने नाइट गार्ड लोकेंद्र बहादुर को चाकू मार दी. घटना के बाद लोकेंद्र बहादुर को इलाज के लिए बिहार के सासाराम में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई. चाकूबाजी की इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.