गुमला। शहर के दुंदुरिया बैंक कॉलोनी निवासी प्रोफेसर नंद कुमार केसरी के घर में सोमवार की सुबह तीन बजे लूटपाट हुई। आठ नकाबपोश अपराधियों ने प्रोफेसर सहित उनके परिजनों को बंधक बनाकर करीब आठ लाख रुपये के जेवर एवं 40 हजार रुपये नकद लूटकर ले गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
दुंदुरिया बैंक कॉलोनी निवासी प्रो नंद कुमार केसरी के घर में आठ की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोला।सबसे पहले अपराधियों ने घर के प्रवेश मार्ग के गेट के लॉक को तोड़ा। उसके बाद घर के अंदर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं टूटा। जिसके बाद अपराधियों ने घर की खिड़की का ग्रील उखाड़कर घर में प्रवेश किया। घर में अपराधियों ने प्रवेश करते ही प्रोफेसर नंद केसरी को बंधक बना लिया।
इस दौरान प्रोफेसर को धमकी देते हुए घर के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल किया। जिसके बाद अपराधियों ने प्रोफेसर की पत्नी डॉ सीमा के ऊपर वाले कमरे में गये। जहां से डॉ सीमा को नीचे कमरे में लाया और प्रोफेसर की पत्नी डॉ सीमा एवं उसकी मां रामदुलारी देवी का हाथ बांध दिया। इसके बाद जेवरात एवं गोदरेज में रखे 40 हजार रुपये समेत चार मोबाइल लूट लिए। लूटने के बाद अपराधियों ने तीनों को यूं छोड़ भाग निकले। काफी प्रयास के बाद डॉ सीमा ने अपना हाथ खोलकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। अपराधियों ने भागने के क्रम में एक मोबाइल को तोड़कर घर के बाहर फेंक दिया।
प्रोफेसर नंद कुमार केसरी ने बताया कि हमलोग घर में सोये हुए थे। तभी अपराधियों ने दरवाजा का ग्रील तोड़कर घर के अंदर आया और हल्ला नहीं करने की चेतावनी दी। इसके बाद हाथ बांधकर अपराधियों ने पत्नी का सोने का चार कंगन, एक सोने का चैन, मां का एक जोड़ा सोने का कंगन, गला का चैन, कान की बाली एवं मेरे गोदरेज में रखे 40 हजार लूट लिया। इस क्रम में अपराधियों ने किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया। लूटपाट करने के बाद सभी भाग गये. सभी अपराधियों के हाथ में लाठी एवं पत्थर था।
बता दें कि प्रोफेसर नंद कुमार केसरी पूर्व में कार्तिक उरांव कॉलेज में कार्यरत थे। जहां से उनका स्थानांतरण रांची हो गया था और वे वहीं से सेवानिवृत हुए हैं। जबकि उसकी पत्नी डॉ सीमा वर्तमान में केओ कॉलेज गुमला में कार्यरत हैं और वे छात्रों को संस्कृत पढ़ाती है।
अपराधियों ने करीब 35 से 40 मिनट लूटपाट की। इसके बाद भाग गये. इधर, डॉ सीमा द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद सुबह चार बजे थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ प्रोफेसर के घर पहुंचे। पूछताछ करने के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।