सिमडेगा। जिले के पाकरटांड थाना क्षेत्र के कुरुषकेला गांव में अपराधियों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गांव में कुछ बदमाश व्यापारी से लूटपाट करने आये थे। मृतक की पहचान भेलवाडीह निवासी जुगल मास्टर के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। सिमडेगा एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।