रांची। साइबर ठगों ने आईएएस वंदना दादेल की व्हाट्सएप में प्रोफाइल फोटो लगाकर ठगी करने का प्रयास किया है। आईएएस वंदना दादेल वर्तमान में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव हैं।
धुर्वा थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि अज्ञात व्यक्ति आईएएस की तस्वीर लगाकर अधिकारी लोग से पैसा ठगने का प्रयास कर रहा था। अज्ञात व्यक्ति आईएएस वंदना दादेल की जान पहचान वाले व्यक्ति से अमेजॉन पे यूज करने की सलाह दे रहा था और उससे पैसे भेजने की बात बोल रहा था। साइबर अपराधी ने कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव ओमप्रकाश साह से पैसे मांगा था। इस मामले को लेकर धुर्वा थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।