पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव में देर रात हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को घटनास्थल से तीन जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुआ.
शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला
शिकायतकर्ता सुमंतो सरकार ने बताया कि जब वह तलवाडांगा स्थित बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे चार-पांच युवकों ने उन पर चार-पांच राउंड फायरिंग कर दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 12 से 12:30 बजे के बीच गाली-गलौज और फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन डर के कारण कोई भी घर से बाहर नहीं निकला. नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि शिकायत के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल से गोलियां बरामद की गई हैं और छापेमारी के दौरान एक बाइक भी जब्त की गई है.
जमीन विवाद की वजह से फायरिंग की आशंका
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे जमीन विवाद की पुरानी रंजिश हो सकती है. इससे पहले विवाद को लेकर पंचायती हुई थी, लेकिन दोनों गुटों के बीच तनाव बरकरार था.
छापेमारी जारी, आरोपियों की तलाश
पुलिस ने तलवाडांगा स्थित नीमू सरकार और सुमित्रो दास के घर छापेमारी की, लेकिन दोनों आरोपी घर से फरार मिले।. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.