दुमका। बाइक सवार उचक्कों ने पैदल जा रहे व्यक्ति से एक लाख रुपये से भरा थैला छीन लिया। घटना गुरुवार दोपहर नगर थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के अनुसार जेल रोड ग्रांड स्टेट निवासी राजेश कुमार शर्मा शहर के एसबीआई बाजार ब्रांच से एक लाख रुपये की निकासी कर झोला में डाल पैदल लेकर घर जा रहा था। रास्ते में परिसदन भवन के पीछे गेट के समीप ब्लैक रंग के पल्सर पर सवार दो उचक्कों ने राजेश के हाथ से झोला झपट लिया। घटना की सूचना पीड़ित ने नगर थाना पहुंच पुलिस की दी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।