गिरिडीह। गिरिडीह के दो थाना इलाके में दो युवकों की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। पहला मामला बगोदर थाना इलाके के बगोदर स्वास्थ्य केंद्र के समीप नावाडीह गांव का है। जहां नावाडीह गांव निवासी सुरेश महतो के 20 वर्षीय बेटे चंदन महतो की मौत तालाब में डूबने से हो गई। घटना की जानकारी के बाद में काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे और युवक के शव को बाहर निकालने में जुट गए हैं। जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है ।जानकारी के अनुसार चंदन महतो मवेशी को नहलाने के लिए तालाब गया था। इसी दौरान उसके पैर का चप्पल तालाब की कीचड़ में फंस गया। माना जा रहा है कि तालाब के कीचड़ में चप्पल फंसने के कारण चंदन तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा और उसकी मौत हो गई। जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी तालाब पहुंचे और चंदन को बगोदर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर दूसरी घटना गिरिडीह के डुमरी के निमियाघाट थाना से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार निमियाघाट थाना इलाके के पारसनाथ रेलवे स्टेशन के समीप कुरमीटोला में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला है। मृतक कौन है और कहां का है यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। लेकिन युवक के शव के समीप एक मोबाइल के साथ कुछ मोबाइल नंबर लिखा हुआ एक कागज पड़ा मिला है। जानकारी मिलने के बाद निमियाघाट थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है। जबकि शव के पास पड़े मोबाइल से मृतक की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।

Share.
Exit mobile version