पलामू: रेलवे के 52 वर्षीय ट्रैक मैन धीरेंद्र प्रसाद की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. वह नहर मोड़ स्थित निजी मकान में किराए पर रह रहे थे. बताया जाता है कि रेलवे के ट्रैक मैन धीरेंद्र प्रसाद ड्यूटी से शनिवार की रात अपने किराए के मकान में आए थे। सुबह उन्हे कमरे में मृत पाया गया.
शव देखने से पता चलता है की उन्हें उल्टी हुई होगी. मुंह से ब्लड आने की भी आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.