रांची: रांची के बड़ा तालाब से शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. घटनास्थल से कोई पहचान पत्र या अन्य सुराग बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला हत्या का है या कोई अन्य घटना का.